Dhanbad News : निजी चालक से मुर्शिद बना गन फैक्ट्री का संचालक, पिता ने बना ली थी दूरी

Dhanbad News : निजी चालक से मुर्शिद बना गन फैक्ट्री का संचालक, पिता ने बना ली थी दूरी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 30, 2025 1:18 AM
feature

महुदा में गन फैक्ट्री पकड़ाये जाने का मामला. पांचों आरोपियों को पुलिस ने भेजा, गांव में पसरा सन्नाटाDhanbad News :महुदा थाना क्षेत्र के सिंगड़ा बस्ती में मुर्शिद अंसारी के घर मिनी गन फैक्ट्री उद्भेदन मामले में महुदा पुलिस ने गुरुवार को पकड़े गये पांचों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया. जहां से न्यायालय ने सभी को जेल भेज दिया. इससे पहले महुदा इंस्पेक्टर ममता कुमारी ने गन फैक्ट्री से बरामद सभी निर्मित, अर्ध-निर्मित पिस्तौल व अन्य सामग्रियों की जब्ती सूची बनाकर पकड़े गये लोगों पर मामला दर्ज कर सभी को एसडीपीओ बाघमारा कार्यालय ले गयी. पकड़े गये लोगों में गृह स्वामी व संचालक सिंगड़ा मुस्लिम टोला निवासी मुर्शिद अंसारी एवं चार बिहार के मो. साबिर अंसारी चुरंदा (मुंगेर), मो. मुस्तफा उर्फ मुस्सु (बड़ौदा) मो. परवेज उर्फ रिंकु (मिर्जापुर), मो. मिस्टर (मुबारक चक मुंगेर) शामिल हैं. मुर्शिद अंसारी सिंगड़ा मुस्लिम टोला स्थित अपने जिस घर पर रहता था. वहीं से पीछे अपने बगीचे में एक करकट लदा घर में यह अवैध हथियार बनाने वाला फैक्ट्री चला रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि मुर्शिद किसी का निजी वाहन चलाता था और अक्सर घर से बाहर ही रहता था. जब इसके पिताजी उसके चाल चलन से खिन्न होकर वहां से दूरी पर दूसरी जगह घर बनाकर रहने लगे, तो उस उसने पूरे घर को कब्जा कर लिया. मुर्शिद अंसारी दो भाई है. जिसमें वह बड़ा है. छोटा भाई खुर्शीद अंसारी अपने पिता के साथ रहता है.

बुधवार को भी कुल्टी का बबलू कच्चा सामान लाकर दे गया था

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version