Dhanbad News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोग सड़क पर उतरे. हाथों में काली पट्टी बांध कर जुम्मे की नमाज पढ़ी. नमाज के बाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये. कुमारधुबी के शिवलीबाड़ी स्थित बड़ी मस्जिद के अलावा अन्य मस्जिदों में मुस्लिम समाज के लोगों शुक्रवार को काली पट्टी लगा कर अदा की. पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये. जिप सदस्य गुलाम कुरैशी ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की. मौके पर जिप सदस्य गुलाम कुरैशी, हाफिज सरफराज अहमद कादरी, डॉ आफताब आलम सहित अन्य मौजूद थे.
कतरास नूरी मस्जिद में भी लगायी काली पट्टी
कतरास के श्यामडीह स्थित नूरी मस्जिद में लोगों ने काली पट्टी लगा कर नमाज पढ़ी. देश में अमन-चैन की दुआ मांगी गयी. मस्जिद कमेटी के सदर इसराइल अंसारी व उप सदर सहिद अंसारी ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. मौके पर सदर इसराइल अंसारी, उप सदर सहिद अंसारी, जावेद अंसारी, कादिर अंसारी, उस्मान अंसारी, इस्माइल अंसारी, सलीम अंसारी आदि थे.
युवा कांग्रेस के समर्थकों ने लोदना मोड़ से फूसबंगला चौक तक कैंडल मार्च निकाला
कांग्रेस नेता कायदे आजम के नेतृत्व में मृतकों को श्रद्धांजलि दी गयी. आजम ने घटना की निंदा करते हुए सरकार से कार्रवाई की मांग की है. मौके पर सतपाल सिंह ब्रोका, जिला उपाध्यक्ष तबरेज खान, विक्की कुमार, रवि सिंह, रत्नेश यादव, राजीव पांडे, अयनांश गुप्ता, हर्ष रजक, हसनैन अंसारी, सूरज यादव, सूरज गुप्ता, आकिब अंसारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है