Dhanbad News: 10 डिसमिल से कम क्षेत्रफल वाले म्यूटेशन मामलों का त्वरित होगा निबटारा
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक की. उन्होंने अंचलवार म्यूटेशन के लंबित मामलों की जानकारी ली और अंचल अधिकारियों को उनके जल्द निष्पादन का निर्देश दिया.
By ASHOK KUMAR | June 25, 2025 1:53 AM
धनबाद.
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने जिले के सभी अंचल अधिकारियों के साथ म्यूटेशन, भूमि सीमांकन, सरकारी योजनाओं में भूमि हस्तांतरण, रिवेन्यू कोर्ट, भूमि अधिग्रहण, जीएम लैंड पर अतिक्रमण, अवैध व संदिग्ध जमाबंदी मामले में चर्चा की. उपायुक्त ने अंचलवार म्यूटेशन के लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए 10 डिसमिल से कम क्षेत्रफल वाले म्यूटेशन मामलों में त्वरित निबटारा करने को कहा. उन्होंने रिवेन्यू कोर्ट से संबंधित मामलों की नियमित मॉनिटरिंग व चरणबद्ध ढंग से निष्पादन की रूपरेखा तैयार करने का निर्देश दिया. सरकारी योजनाओं की प्रगति सुनिश्चित करने के लिए भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से पूरा करने पर जोर दिया है. उपायुक्त ने अवैध व संदिग्ध जमाबंदियों की पहचान कर नोटिस निर्गत करने तथा आवश्यक कार्रवाई शुरू करने के लिए अंचल अधिकारियों से कहा. उपायुक्त ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया है. कहा कि संबंधित परियोजनाओं के लिए सरकारी भूमि का स्थानांतरण निर्धारित तिथि के भीतर पूरा किया जाये. साथ ही, सभी अंचल अधिकारियों को दावा-आपत्ति के मामलों का समय पर निष्पादन करने की भी सख्त हिदायत दी है. बैठक में अपर समाहर्ता विनोद कुमार, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, डीसीएलआर दिलीप महतो, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राम नारायण खलखो, आइटी मैनेजर रुपेश मिश्रा, बिजनेस एनालिस्ट आनंद कुमार पटेल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .