एसएसपी एचपी जनार्दनन की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में नेशनल नार्कोटिक्स ऑर्डिनेशन (एनकोर्ड) की जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई. मौके पर एसएसपी व एडीएम लॉ एंड आर्डर ने जिला में नशे की गिरफ्त से बच्चों, किशोरों व युवाओं को दूर रखने पर विस्तृत चर्चा की. इस क्रम में नशा करनेवालों द्वारा नशे के विभिन्न तरीकों के इस्तेमाल व उनकी उपलब्धता पर चर्चा की. मादक पदार्थों पर रोक लगाने के लिए आवश्यक अभियान चलाने का निर्देश दिया. एसएसपी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी-जिला शिक्षा अधीक्षक को विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को नशा के प्रति आवश्यक रूप से जागरूक करने, कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश दिया. इसके अलावा सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में एंटी ड्रग टीम का गठन करने के लिए दिशा निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें