राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता : 26 राज्यों के 800 खिलाड़ियों का धनबाद में हुआ जुटान, देखें PHOTOS
National Yogasana Championship: धनबाद में इंडियन योगा फेडरेशन की ओर से 3 दिवसीय 43वीं राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसमें देश के 26 राज्यों के करीब 800 खिलाड़ी और 100 ऑफिशियल पहुंचे हैं. पहले दिन खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने लोगों का दिल जीत लिया.
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2024 9:18 PM
National Yogasana Championship: इंडियन योगा फेडरेशन के तत्वाधान में धनबाद जिले में पहली बार राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन क्रेडो वर्ल्ड स्कूल आमाघाटा गोविंदपुर में किया गया. 3 दिन तक चलने वाली 43वीं राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में देश के 26 राज्यों के करीब 800 खिलाड़ी और 100 ऑफिशियल का जुटान हुआ. खिलाड़ियों ने योग के अलग-अलग आसन दिखाकर लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया.
रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ उद्घाटन
प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार को स्त्री रोग चिकित्सक संगीता करण एवं योग झारखंड के चेयरमैन रितेश शर्मा, उपाध्यक्ष ओम शर्मा, समाजसेवी अनुराग शर्मा, इंडियन योग फेडरेशन अध्यक्ष बृजभूषण शर्मा, महासचिव मृणाल क्रांति चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष मीनमोय सहाय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. योग पर आधारित कार्यक्रम की मेजबानी धनबाद पब्लिक स्कूल ने की.
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सचिव ने कहा कि योग के क्षेत्र में धनबाद को पहचान देने-दिलाने में धनबाद पब्लिक स्कूल की अहम भूमिका है. झारखंड में ऐसे ही कई और स्कूल बनें, इसका प्रयास योग झारखंड करे. यह जानकारी योग झारखंड के महासचिव अरविंद कुमार ने दी.
इन राज्यों के खिलाड़ी हुए शामिल
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले राज्यों में आंध्रप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, हरियाणा, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय, ओडिशा, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और मेजबान झारखंड की टीमें शामिल हैं.
प्रतियोगिता के आयोजन में चेयरमैन रितेश शर्मा, उपाध्यक्ष ओम शर्मा, लता देवी, कविता कुमारी, आलोक कुमार, विष्णु शंकर उपाध्याय सह आयोजन सचिव ब्यूटी कुमारी, महासचिव अरविंद कुमार, संयुक्त सचिव राहुल आनंद, रवि कुमार, अमित कुमार, अभिषेक पांडे, अभिमन्यु कुमार, मोनू कुमार, पिंटू कुमार, अंजली कुमारी, विनीता कुमारी व अन्य मौजूद थे.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .