Dhanbad News: नीरज हत्याकांड में एसएफएसएल के डायरेक्टर को हाज़िर होने का आदेश
पूर्व डिप्टी मेयर व कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या मामले में जेल में बंद शूटर सागर सिंह की अर्जी पर बुधवार को एमपी एमएलए न्यायालय के विशेष न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत ने आदेश पारित किया.
By ASHOK KUMAR | June 19, 2025 2:05 AM
धनबाद.
पूर्व डिप्टी मेयर व कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या मामले में जेल में बंद शूटर सागर सिंह की अर्जी पर बुधवार को एमपी एमएलए न्यायालय के विशेष न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत ने आदेश पारित किया. अदालत ने एसएफएसएल के डायरेक्टर व डिप्टी डायरेक्टर आरएस सिंह एवं बीके ठाकुर को हाजिर होने का आदेश दिया है. सोमवार को सागर सिंह ने आवेदन दायर कर उपरोक्त दोनों को गवाही के लिए सम्मन जारी करने की प्रार्थना की थी. बताते हैं कि इस मुकदमे में आरोप पत्र में पुलिस ने कुल 70 लोगों को गवाह बनाया था, जिसमें से अभियोजन ने 37 गवाहों का परीक्षण अदालत में कराया है. जबकि एसएफएसएल के डायरेक्टर व डिप्टी डायरेक्टर का परीक्षण नहीं कराया गया था. अब इस मामले की सुनवाई 23 जून को होगी.
उपभोक्ता आयोग ने इंश्योरेंस कंपनी को दिया भुगतान का आदेश
क्या है मामला :
परिवादी मारुति बलेनो डेल्टा वाहन का मालिक है. जिसका बीमा विपक्षी पार्टी एचडीएफसी जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा किया गया था. परिवादी के अनुसार वैध पॉलिसी अवधि के दौरान उनकी कार 05.08.2023 को लाल बंगला, धनबाद के पास सड़क दुर्घटना का शिकार हो गयी. परिवादी ने बीमा के दावे के लिए सभी प्रक्रियाओं का पालन किया, लेकिन 13.11.2023 को विपक्षी पार्टी ने दावे को खारिज कर दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .