Dhanbad News : चार मई(रविवार) को जिले के सात परीक्षा केंद्रों पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) आयोजित की जायेगी. कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. सभी सात परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी व पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.
सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी परीक्षा :
परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा व समुचित विद्युत व्यवस्था की गयी है. सभी परीक्षा केंद्रों पर डीएसपी के नेतृत्व में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के समय पुरुष व महिला सभी परीक्षार्थियों की सघन जांच की जायेगी.
इन केंद्रों पर होगी परीक्षा :
वहीं अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रविवार को जिले के दिल्ली पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, कोयला नगर, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, धनसार, केंद्रीय विद्यालय-1, आइआइटी आइएसएम), बीआइटी सिंदरी तथा बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में सामान्य अभ्यर्थियों के लिए अपराह्न दो बजे से पांच बजे तक एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए अपराह्न छह बजे तक (विस्तारित समय) परीक्षा आयोजित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है