NEET Paper Leak : नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने धनबाद से एक आरोपी को किया गिरफ्तार

सीबीआई की नीट पेपर लीक मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले में धनबाद से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

By Kunal Kishore | July 3, 2024 9:31 PM
an image

NEET Paper Leak : नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए धनबाद से एक आरोपी अमन सिंह को गिरफ्तार किया है. बुधवार 3 जुलाई को सीबीआई की टीम झारखंड पहुंची और धनबाद से आरोपी को गिरफ्तार किया जबकि एक आरोपी भागने में सफल रहा.

अबतक इस मामले में झारखंड के चार लोग हुए गिरफ्तार

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की ओर से अबतक कुल 4 चार गिरफ्तारियां हुई हैं. इनमें हजारीबाग से जमालुद्दीन, ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया था. धनबाद से सीबीआई की टीम ने अमन सिंह नाम के एक व्यकित को गिरफ्तार किया. एक अन्य आरोपी भागने में सफल रहा. वहीं टीम ने आरोपी की एसयूवी गाड़ी को जब्त कर लिया है.

गिरफ्तार हुए आरोपियों का कनेक्शन हजारीबाग गैंग से है

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीट पेपर मामले की जांच कर रही सीबीआइ टीम के दो इंस्पेक्टर बुधवार सुबह धनबाद पहुंचे थे. यहां सुबह से ही टीम सरायढेला एवं गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कई इलाकों में छापामारी की. सरायढेला थाना क्षेत्र के बापू नगर से अमन सिंह नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जबकि उसका सहयोगी बंटी जो गोविंदपुर का रहने वाला है भागने में सफल रहा. सीबीआई टीम ने बंटी की एसयूवी गाड़ी जब्त कर ली. गाड़ी को धनबाद सीबीआई कार्यालय में ला कर रखा गया है. इसको स्थानीय सीबीआइ के जिम्मे पर छोड़ा गया है. सूत्रों के अनुसार अमन सिंह का रिश्ता हजारीबाग गैंग से है. उसी गैंग के साथ अमन एवं बंटी काम करते थे. झरिया के एक शख्स की भूमिका की भी जांच हो रही है.

सीबीआई ने धनबाद के तीन युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया

जानकारी के अनुसार अमन सिंह मूलत: हजारीबाग का निवासी है. इसी संदर्भ में बैंक मोड़ से एक बड़े कारोबारी के पुत्र सहित तीन युवकों को पूछताछ के लिए सीबीआइ की टीम ने हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि इस मामले में धनबाद के एक चिकित्सक के पुत्र को भी सीबीआइ खोज रही है.

धनबाद के आठ सेंटरों पर हुई थी परीक्षा

धनबाद में नीट की परीक्षा आठ सेंटरों पर हुई थी. इन केंद्रों पर कुल 3921 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. इन केंद्रों में टाटा डीएवी जामाडोबा, जीजीपीएस बैंक मोड़, डीएवी स्कूल बनियाहीर, द्वारिका मेमोरियल विशनपुर, किड्स गार्डेन झरिया, डीएवी स्कूल कुसुंडा, झारखंड पब्लिक स्कूल बलियापुर एवं डीएवी कोयला नगर शामिल है. इन सेंटरों में परीक्षा ड्यूटी करने वाले भी सशंकित हैं.

Also Read : NEET Paper Leak मामले में हजारीबाग से जमालुद्दीन को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version