NEET UG Paper Leak 2024: धनबाद में सीबीआई की छापेमारी, कार चालक समेत दो हिरासत में, तालाब से कई मोबाइल बरामद
NEET UG Paper Leak 2024: नीट यूजी पेपर लीक मामले में पटना सीबीआई की टीम ने धनबाद में कई स्थानों पर छापेमारी की है. कार चालक समेत दो लोगों को सीबीआई ने उठाया है. इसके साथ ही तालाब से टूटे मोबाइल को भी जब्त किया है. सीबीआई बरामद मोबाइल का डाटा रिस्टोर करेगी.
By संजीव झा | July 31, 2024 8:43 PM
NEET UG Paper Leak 2024: धनबाद(जोड़ापोखर)-नीट यूजी 2024 पेपर लीक मामले में पटना की सीबीआई टीम ने शुक्रवार की सुबह धनबाद में कई स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस दौरान मिश्रित भवन एलसी रोड इलाके से कार चालक पवन कुमार को हिरासत में लिया. जांच एजेंसी ने एक और संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है. दोनों की निशानदेही पर सीबीआई टीम सुदामडीह थाना क्षेत्र के नुनूडीह स्थित भाटबांध तालाब पहुंची. एनडीआरएफ टीम के आने में विलंब होने पर स्थानीय गोताखोरों की मदद से तालाब से करीब एक दर्जन से अधिक क्षतिग्रस्त मोबाइल बरामद किया. सभी मोबाइल सीमेंट की एक बोरी में रखकर फेंके गये थे. बोरी में इंसुलेटेड वायर भी रखे हुए थे, ताकि बोरी तालाब के तल में बैठ जाये. खोजबीन तीन घंटे तक चली. कार्रवाई में सीबीआई पटना व धनबाद के अधिकारी शामिल थे. सामान की बरामदगी में सुदामडीह पुलिस ने सहयोग किया.
दोनों युवकों को लेकर टीम पटना रवाना
नीट यूजी 2024 पेपर लीक मामले में सीबीआई टीम पवन कुमार और दूसरे युवक को पटना लेकर चली गयी. जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि सीबीआई बरामद मोबाइल का डाटा कलेक्ट करने का प्रयास कर रही है. हालांकि टूटा मोबाइल काफी दिनों तक पानी में रहने से इसके पार्ट्स प्रभावित हो सकते हैं. सीबीआई दोनों युवकों को लेकर भाटबांध तालाब पहुंची थी. इधर, हिरासत में लिये गये पवन कुमार की मां ने शुक्रवार को मीडिया से कहा कि उसका बेटा गिरिडीह में किसी अधिकारी की कार चलाता था. कुछ माह पहले उसकी नौकरी छूट गयी थी. पिछले तीन-चार दिनों से झरिया में किसी के यहां कार चला रहा था. आज सुबह सीबीआई की टीम उसे घर से पकड़ कर ले गयी. बताया जाता है कि हिरासत में लिये जाने के बाद पवन की मां सीबीआई के धनबाद ऑफिस पहुंची थी.
बरामद मोबाइल में दो आइफोन भी
तालाब से बरामद बोरे में एक दर्जन से अधिक मोबाइल व दो इंसुलेटर थे. इनमें दो आइफोन के अलावा कई अन्य कंपनियों के मोबाइल थे. कार्रवाई के दौरान सीबीआई के अधिकारियों ने इस विषय में कुछ भी कहने से इनकार किया. मोबाइल बरामद करने के बाद सीबीआई टीम ने स्थानीय गोताखोरों को पांच हजार रुपये का इनाम दिया. इन गोताखोरों में रूपचंद गोराईं, कुंदन पासवान, सूरज सिंह, पप्पू कुम्हार, बिशुन गोराईं, देवाशीष गोराईं, रोहित गोराईं, राकेश पासवान, बिंदा गोराईं आदि शामिल थे.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .