NEET UG Paper Leak: नीट पेपर लीक केस में धनबाद से अरेस्ट पवन की खुल गई पोल, आधार कार्ड का एड्रेस निकला फर्जी
NEET UG Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में धनबाद से गिरफ्तार पवन कुमार उर्फ पंकज कार चालक नहीं है, बल्कि वह कई कारों का मालिक है. निजी इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन कराने का धंधा करता था. उसके आधार कार्ड का पता फर्जी निकला है.
By संजीव झा | July 28, 2024 8:48 AM
NEET UG Paper Leak: धनबाद-नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार पवन कुमार उर्फ पंकज के आधार कार्ड का एड्रेस फर्जी निकला है. आधार कार्ड में पंकज का एड्रेस कंबाइंड बिल्डिंग लिखा गया है, जबकि वास्तव में वह बिशनपुर बाबूडीह का रहने वाला है. वह छद्म नाम से शहर में घूमता था. पिछले चार-पांच वर्षों से निजी इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन (नामांकन) का धंधा करता था. इससे उसे अच्छी आय हुई है. वह ड्राइवर नहीं है, बल्कि कई महंगी कारों का मालिक है.
पंकज के नाम से है मशहूर
नीट यूजी पेपर लीक केस में सीबीआई पटना की टीम द्वारा शुक्रवार को गिरफ्तार पवन कुमार धनबाद में पंकज के नाम से ज्यादा मशहूर है. उसे लोग पंकज के नाम से ही ज्यादा जानते हैं. वह पहले ऑफिसर कॉलोनी में रहता था, जबकि उसके आधार कार्ड में पता कंबाइंड बिल्डिंग परिसर लिखा था. हकीकत में वह पिछले कुछ वर्षों से बिशनपुर में रह रहा है. उसके पास इनोवा सहित कई महंगी गाड़ियां हैं, जबकि उसकी मां ने शुक्रवार को मीडिया के समक्ष दावा किया था कि उसका बेटा पवन एक कार चालक है. पहले गिरिडीह एवं कुछ दिनों से झरिया में किसी के यहां कार चला रहा है. सूत्रों के अनुसार हकीकत में पवन उर्फ पंकज की दुनिया अलग है. उसका आधार कार्ड का पता फर्जी है. निजी इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के धंधा में शामिल होने के बाद उसकी दुनिया तेजी से बदली. उसका एक तीन मंजिला मकान है. कुछ महंगी गाड़ियां भी हैं.
पटना ले कर गयी है सीबीआई
पवन उर्फ पंकज को लेकर सीबीआई की टीम पटना लेकर गयी है. उससे पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है. धनबाद से नीट पेपर लीक मामले में अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इनमें एक एम्स पटना का छात्र भी शामिल है. इस मामले में अब भी कई संदिग्धों पर सीबीआई की नजर है. कुछ लोग अब भी फरार चल रहे हैं.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .