Dhanbad News: जिले में 316 केंद्रों में नवसाक्षरों ने दी परीक्षा

असाक्षरों को साक्षर बनाने के उद्देश्य से रविवार को जिले भर में 316 परीक्षा केंद्रों में उल्लास नव भारत साक्षरता संख्यात्मक जांच परीक्षा का आयोजन किया गया.

By ASHOK KUMAR | March 24, 2025 1:45 AM
feature

धनबाद.

असाक्षरों को साक्षर बनाने के उद्देश्य से रविवार को जिले भर में 316 परीक्षा केंद्रों में उल्लास नव भारत साक्षरता संख्यात्मक जांच परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें 15 साल अधिक उम्र के नवसाक्षर लोग शामिल हुये, जो किन्ही कारणों से शिक्षा से वंचित रह गए थे. परीक्षा को लेकर उनमें गजब का उत्साह देखने को मिला. इस दौरान उनके चेहरे में खुशी देखते ही बन रही थी. सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे के बीच हुई इस परीक्षा में 18446 नवसाक्षर शामिल हुए. परीक्षा में सबसे अधिक महिलाएं शामिल हुईं. परीक्षा में 13 हजार 27 महिलाएं व पांच हजार 419 पुरुष शामिल थे. परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिले के सभी विकासखंडों में संकुल स्तर पर सेंटर के प्रधानाध्यापकों को केंद्राधिक्षक नियुक्ति किया गया था.

परीक्षा को लेकर बुजुर्ग दंपती में दिखा उत्साह, पति ने कहा: 63 साल बाद इसी स्कूल में दुबारा दे रहे परीक्षा

सीसीडब्ल्यूओ कॉलोनी स्थित राजकीय मध्य विद्यालय कोलवाशरी में परीक्षा देने वालों की भीड़ लगी थी. हर बेंच पर तीन से चार महिलाओं को बैठाया गया था. इसमें रंगाडीह भीटा निवासी बुजुर्ग दंपती 73 साल के शंकर मोदी और 60 साल की उनकी पत्नी जमुरा देवी भी परीक्षा देने पहुंचे थे. शंकर मोदी मजदूरी करते हैं. परीक्षा को लेकर उनके गजब का उत्साह देखने को मिला. कहा कि अब हम दोनों भी अब साक्षर कहलायेंगे. शंकर मोदी ने बताया कि बचपन में इसी विद्यालय में नामांकन लिया था. दूसरी कक्षा तक पढ़ाई की थी. इसके बाद आगे नहीं पढ़ पाया. अब 63 साल बाद फिर इसी स्कूल में साक्षर बनने की परीक्षा दे रहा हूं.

एक बेंच पर बैठे जेठानी-देवरानी, दी परीक्षा

ग्रामीण इलाकों में भी दिखा उत्साह

निरसा.

पर्षद मध्य विद्यालय निरसा में उल्लास नव भारत साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा में सीआरसी के अधीनस्त 15 विद्यालय के नव साक्षर करीब 125 महिला एवं 50 पुरुष शामिल हुए.

पूर्वी टुंडी.

पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र में नौ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा ली गयी. प्राथमिक विद्यालय भूइंया नवाटांड़, टेसराटांड़, बलारडीह, गोपिनाथडीह, दुम्मा सहित विभिन्न परीक्षा केंद्र में निरीक्षण कराने पहुंचे प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजीव रंजन और केंद्राधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

बलियापुर.

बलियापुर क्षेत्र के नवसाक्षरों की जांच परीक्षा क्षेत्र के 11 केंद्रों में आयोजित की गयी. इसमें कुल 254 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. इनमें 214 महिलाएं एवं 40 पुरुष परीक्षार्थी शामिल थे. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रीना कुमारी ने बताया कि बलियापुर प्रखंड में कुल तीन हजार नवसाक्षरों की जांच परीक्षा लेने का लक्ष्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version