Dhanbad News: गोमो स्टेशन होकर चलेगी नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल
गोमो स्टेशन होकर नई दिल्ली-भुवनेशन स्पेशल का परिचालन किया जायेगा. रेलवे की ओर से इसकी सूचना जारी कर दी गयी है. ट्रेनों में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
By ASHOK KUMAR | May 21, 2025 12:52 AM
धनबाद.
गोमो स्टेशन होकर नई दिल्ली-भुवनेशन स्पेशल का परिचालन किया जायेगा. रेलवे की ओर से इसकी सूचना जारी कर दी गयी है. ट्रेनों में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. ट्रेन संख्या 04060 व 04059 नई दिल्ली-भुवनेश्वर-नई दिल्ली समर स्पेशल चलेगी. इसमें जनरल, स्लीपर व एसी क्लास के कोच जोड़े जायेंगे. ट्रेन संख्या 04060 नई दिल्ली-भुवनेश्वर का परिचालन 24 मई से 14 जून तक सप्ताह के हर शनिवार को किया जायेगा. ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 9.30 बजे रवाना होगी. गोविंदपुरी में शाम 4.05 बजे, प्रयागराज में 7.05 बजे, पंडित दीन दयाल उपाध्याय में रात 10.25 बजे, सासाराम में 11.40 बजे, गया में रात 2.20 बजे, कोडरमा में रात 3.35 बजे, गोमो में सुबह 4.53 बजे, आद्रा में 6.35 बजे, बाकुड़ा में 7.45 बजे, मिदनापुर 9.58 बजे, हिजली में 10.40 बजे, जलेश्वर में 12.08 बजे, जजपुर के रोड 2.48 बजे और भुवनेश्वर में शाम 4.40 बजे पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .