Dhanbad News: 77 करोड़ की लागत से प्रशासनिक भवन, लैब, लाइब्रेरी के साथ 20 पीजी विभागों में नये फर्नीचर लगाये जायेंगेDhanbad News: बीबीएमकेयू में 77 करोड़ की लागत से लैब व लाइब्रेरी की स्थापना के साथ-साथ प्रशासनिक भवन एवं पीजी विभागों में फर्नीचर की आपूर्ति जल्द शुरू होने की उम्मीद एक बार फिर जगी है. हालांकि, इसमें एक तथ्य यह भी सामने आया है कि विश्वविद्यालय के पीजी के आठ विभागों में विभागाध्यक्षों की लापरवाही के कारण अभी नये फर्नीचर नहीं लगाये जायेंगे. इसमें कॉमर्स, उर्दू, संस्कृत जैसे विभाग शामिल है. इन विभागों के विभागध्यक्षों द्वारा फर्नीचर की आवश्यकता (रीक्वायरमेंट) नहीं भेजी गयी थी. हालांकि विवि प्रशासन का कहना है कि इन विभागों को अगले चरण में फर्नीचर उपलब्ध कराये जायेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें