नन्हे हत्याकांड में जेल में बंद मो औरंगजेब की जेल में मौत के मामले ने एक नयामोड़ ले लिया है. सोमवार को मृतक के भाई साजिद अली ने तेनुघाट व धनबाद जेल के अधीक्षक, धनबाद जेल के जेलर, तेनुघाट जेल के जेलर नीरज कुमार जमादार धर्मेंद्र कुमार, जेल डॉक्टर व धनबाद जेल के बड़ाबाबू के खिलाफ हत्या, रंगदारी, आपराधिक षड्यंत्र, सरकारी सेवक द्वारा गलत सूचना देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया है. साजिद के अधिवक्ता उदय कुमार भट्ट ने बताया कि धनबाद के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने मुकदमा की सुनवाई के लिए 24 सितंबर 2024 की तारीख निर्धारित की है.
संबंधित खबर
और खबरें