उपायुक्त कार्यालय में निफ्ट के छात्र Dhanbad News: बलियापुर व सिंदरी के कई गांवों का किया दौरा Dhanbad News: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट), दिल्ली के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को उपायुक्त आदित्य रंजन से समाहरणालय में उनके कार्यालय में मिले. विद्यार्थियों की यह यात्रा क्राफ्ट क्लस्टर इनिशिएटिव के तहत थी. टीम ने धनबाद के घोंघाबद गांव में बांस से निर्मित हस्तशिल्प, कोड़ाहीर गांव में टेराकोटा निर्माण और सिंदरी में कढ़ाई, एप्लिक एवं सिलाई जैसे पारंपरिक कार्यों का अवलोकन किया. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र की महिलाएं और बच्चे बेहद प्रतिभाशाली है. यदि इन्हें उचित प्रशिक्षण मिले, तो वे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं. उपायुक्त ने छात्रों की पहल की सराहना की और कहा कि जिले की आजीविका योजनाओं में निफ्ट की भागीदारी से रचनात्मकता और नवाचार को नया आयाम मिलेगा. मौके पर डीआरडीए निदेशक राजीव रंजन, जिला नियोजन पदाधिकारी आनंद कुमार उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें