Nirsa Vidhan Sabha Seat Result : निरसा विधानसभा सीट पर 1600 से अधिक मतों से जीते अरूप चटर्जी
भाकपा माले (लिबरेशन) के उम्मीदवार अरूप चटर्जी ने निरसा विधानसभा सीट जीत ली है. उन्होंने भाजपा की अपर्णा सेनगुप्ता को पराजित किया.
By Mithilesh Jha | November 23, 2024 1:11 PM
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 का पहला परिणाम आ गया है. धनबाद जिले की निरसा विधानसभा सीट पर भाकपा (माले) (लिबरेशन) के अरूप चटर्जी ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अपर्णा सेनगुप्ता को पराजित कर दिया है.
1600 से अधिक मतों से जीते अरूप चटर्जी
अरूप चटर्जी ने 1600 से अधिक मतों के अंतर से निरसा विधानसभा सीट जीत ली है. 18 राउंड की काउंटिंग के बाद अरूप चटर्जी को 96,764 वोट मिले जबकि अपर्णा सेनगुप्ता को 95,403 वोट मिले. जीत मिलने के बाद अरूप चटर्जी ने मतदाताओं का आभार व्यक्त किया.
2019 में अरूप चटर्जी को मिले थे 63,624 वोट
निरसा विधानसभा सीट पर वर्ष 2019 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर अपर्णा सेनगुप्ता विधायक निर्वाचित हुईं थीं. उन्होंने मार्क्सवादी समन्वय समिति (एमसीओ) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अरूप चटर्जी को पराजित किया था. अपर्णा सेनगुप्ता को 89,082 वोट मिले थे, जबकि अरूप चटर्जी को 63,624 मिले थे.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .