Dhanbad News : आसनसोल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए शिवलीबाड़ी रहमतनगर निवासी नासिरुल्लाह खान उर्फ धन्नू की तलाश निरसा अनुमंडल की पुलिस काफी अरसे से कर रही थी. सूत्रों का कहना है कि एसडीपीओ निरसा रजत माणिक बाखला के निर्देश पर क्षेत्र की पुलिस पूछताछ के लिए आसनसोल साउथ थाना गई हुई है. आसनसोल पुलिस ने मुर्शिदाबाद निवासी खालिदा बीबी व शिवलीबाड़ी निवासी नासिरुल्लाह खान को लगभग 100 ग्राम हेरोइन के साथ 15 जुलाई की रात में आसनसोल रेलवे स्टेशन व लोको मस्जिद के बीच झांसी रानी मैदान में गिरफ्तार किया और 16 जुलाई को न्यायालय में प्रस्तुत कर गिरोह का उद्भेदन करने को लेकर सात दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें