निरसा विधानसभा को माना जाता था ‘लाल दुर्ग’, भाजपा की अपर्णा सेनगुप्ता ने लहरा दिया ‘भगवा’

Nirsa Vidhan Sabha: झारखंड के निरसा विधानसभा सीट वामदलों का लाल दुर्ग कहा जाता था. लेकिन वर्ष 2019 के चुनाव में भाजपा की अपर्णा सेनगुप्ता ने भगवा लहरा दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2024 10:04 AM
an image

Table of Contents

Nirsa Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election|निरसा विधानसभा झारखंड के 81 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में एक है. यह सामान्य श्रेणी की सीट है. धनबाद जिले में है और धनबाद संसदीय क्षेत्र की 6 विधानसभा सीटों में एक है. निरसा विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,31,154 मतदाता हैं, जो झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में वोट करेंगे. इसमें 1,67,815 पुरुष 1,63,333 महिला और 6 थर्ड जेंडर वोटर हैं. इस विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा.

निरसा विधानसभा को माना जाता रहा है ‘लाल दुर्ग’

निरसा विधानसभा सीट पर वर्ष 1952 से ही वामदलों का दबदबा रहा है. लेफ्ट के उम्मीदवार यहां से जीतते रहे हैं. अरूप चटर्जी लगातार 2 बार निर्वाचित हुए. उनके पिता गुरुदास चटर्जी भी यहां के विधायक बने थे. 35 वर्ष तक वामदलों का मजबूत किला बना रहा. इस ‘लाल दुर्ग’ में आज भी लोग कई समस्याओं से जूझ रहे हैं. बेरोजगारी की वजह से पलायन के लिए लोग आज भी विवश हैं.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 : दूसरे चरण का शेड्यूल

चुनाव से जुड़े कार्यक्रमतारीख
अधिसूचना जारी होने की तारीख22 अक्टूबर 2024
नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख29 अक्टूबर 2024
नामांकन पत्रों की जांच की तारीख30 अक्टूबर 2024
नाम वापस लेने की आखिरी तारीख01 नवंबर 2024
मतदान की तारीख20 नवंबर 2024
मतगणना की तारीख23 नवंबर 2024
चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति की तारीख23 नवंबर 2024

2019 में भाजपा ने ‘लाल दुर्ग’ को ढाह दिया, अपर्णा सेनगुप्ता जीतीं

वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में निरसा विधानसभा सीट से 9 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. यहां तिकोना संघर्ष हुआ और भाजपा ने ‘लाल दुर्ग’ को ढाह कर यहां भगवा लहरा दिया. भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली अपर्णा सेनगुप्ता ने जीत अपने नाम दर्ज की. उन्हें कुल (42.21%) वोट व MCO की ओर से उम्मीदवार अरूप चटर्जी को 63624 (30.14%) वोट मिले व वह दूसरे नंबर पर रहे. व झामुमो के अशोक कुमार मंडल तीसरे स्थान पर रहे. 2019 के चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 309439 थे. जिसमें से 211063 यानि 68.21% मतदान हुए.

2014 में MCO के टिकट पर जीते अरूप चटर्जी

वर्ष 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में निरसा विधानसभा सभा सीट पर अरूप चटर्जी ने MCO (मार्क्सवादी समन्वय समिति) के टिकट पर चुनाव लड़ा था. उनको 51,581 (25.65 प्रतिशत) वोट मिले और वह निरसा के विधायक निर्वाचित हुए. उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे भाजपा के गणेश मिश्रा को 50,546 (25.14 प्रतिशत) वोट मिले. वह दूसरे नंबर पर रहे. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के अशोक कुमार मंडल तीसरे स्थान पर रहे थे. इस चुनाव में कुल 2,94,847 मतदाता थे, जिसमें 2,01,060 (68.19 प्रतिशत) मतदाताओं ने वोट डाले थे. 2.01 लाख मतदाताओं ने 12 उम्मीदवारों में से अरूप चटर्जी को अपना विधायक चुना था.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

2009 में अरूप चटर्जी भाजपा के गणेश मंडल को हराकर बने MLA

वर्ष 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में निरसा विधानसभा सीट पर 2,73,328 मतदाता थे. इसमें 1,57,469 यानी 57.61 प्रतिशत वोटर्स ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. चुनाव लड़ रहे 13 उम्मीदवारों में एमसओ के प्रत्याशी अरूप चटर्जी ने भाजपा के अशोक कुमार मंडल को पराजित किया. MCO के अरूप चटर्जी को 68,965 (43.80 प्रतिशत) वोट मिले थे, जबकि अशोक कुमार मंडल को 33,388 (21.20 प्रतिशत) मतदाताओं का समर्थन मिला था.

2005 में AIFB के टिकट पर विधायक बनीं अपर्णा सेनगुप्ता

वर्ष 2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव में निरसा विधानसभा सीट पर 12 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे. एमसीओ के उम्मीदवार अरूप चटर्जी का मुकाबला अखिल भारतीय फॉरवर्ड ब्लॉक की महिला प्रत्याशी अपर्णा सेनगुप्ता से हुआ. इस चुनाव में 1,59,325 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. इसमें से 50,533 मतदाताओं ने अपर्णा सेनगुप्ता के पक्ष में मतदान किया. MCO के अरूप चटर्जी को 48,196 वोट मिले. वह नंबर पर रहे. भाजपा के अशोक मंडल को 30,678 वोट मिले और वह तीसरे स्थान नंबर पर रहे.

दूसरे चरण में किन-किन सीटों पर होगी वोटिंग, पूरी लिस्ट यहां देखें

Also Read

देवघर एसपी का नहीं किया ट्रांसफर, झामुमो-कांग्रेस-राजद-माले ने ECI पर लगाए गंभीर आरोप

Jharkhand Election 2024: हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान, बोले-अगर बनी झामुमो की सरकार तो महिलाओं को हर साल देंगे 1 लाख रुपये

हेमंत सोरेन के पास 2 डायमंड नेकलेस, इटैलियन चेन, 28372367 रुपए की चल अचल संपत्ति के हैं मालिक

Jharkhand Assembly Election 2024:  CM हेमंत ने कहा- अगले पांच साल मामा, चाचा, काका को घुसने नहीं देंगे

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version