Dhanbad News : आषाढ़ माह की एकादशी पर श्री श्याम मंदिर प्रांगण से श्याम भक्तों ने 131 निसान शोभा यात्रा निकाली. श्रद्धालु झरिया शहर का भ्रमण कर पुन: श्याम मंदिर पहुंचे, जहां निसान अर्पण किया गया. निसान पूजा मंदिर के पुजारी कैलाश पांडेय करायी. मुख्य यजमान किरण चिनानिया व सोनू चिनानिया थे. मौके पर रघुवीर गोयल, शिवकुमार अग्रवाल, नवीन पोद्दार, अभिषेक अग्रवाल, विवेक सिंगल,आयुष जालान, संदीप कथूरिया, राजेश तुलस्यान, अजय अग्रवाल, धर्म प्रकाश खेतान, दिनेश अग्रवाल, चेतन गोयनका, यशवंत अग्रवाल, विक्की शर्मा आदि सदस्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें