प्रभात खबर का जेएनएमएस स्कूल डिगवाडीह में साइबर अपराध पर जागरूकता कार्यक्रम Dhanbad News : कोयलांचल झरिया में इन दिनों साइबर क्राइम की घटनाओं में वृद्धि हुई है. इसके मद्देनजर प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को डिगवाडीह 12 नंबर स्थित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उसमें विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया. साइबर क्राइम से बचने के उपायों की जानकारी दी गयी. मुख्य अतिथि सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम, विशिष्ट अतिथि जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा व स्कूल की प्राचार्या डॉ रूना दुबे थीं. मौके पर सभी शिक्षक व विद्यार्थी शामिल थे. मौके पर सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम ने कहा कि एटीएम कार्ड के पिन से भी लोग साइबर ठगी के शिकार हो रह हैं. उन्होंने ऑनलाइन गेम से बच्चों को दूर रहने की सलाह दी. कहा कि 18 वर्ष के कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं रहना चाहिए. कहा कि यूजर अपनी आइडी को लॉक नहीं करते हैं, जिससे आपकी प्रोफाइल को लोग देखते हैं और हैक कर लेते हैं. फिर उसका गलत इस्तेमाल कर लिया जाता है और रंगदारी की मांग की जाती है. कहा कि ऑनलाइन गेम के कारण बच्चे डिप्रेशन के शिकार हो रहे हैं. बच्चे आत्महत्या पर उतारू हो जाते हैं. कहा कि अनजान नंबर से फोन आये या लिंक भेजे तो क्लिक न करें. कहा कि बैंक द्वारा कभी भी फोन कर ओटीपी या फिर यूपीआइ आइडी की मांग नहीं करता है.
संबंधित खबर
और खबरें