Dhanbad News : ऑन लाइन गेम्स बच्चों के लिए घातक, इससे दूर रहने की कोशिश करें : डीएसपी

Dhanbad News : ऑन लाइन गेम्स बच्चों के लिए घातक, इससे दूर रहने की कोशिश करें : डीएसपी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 8, 2025 9:08 PM
an image

प्रभात खबर का जेएनएमएस स्कूल डिगवाडीह में साइबर अपराध पर जागरूकता कार्यक्रम Dhanbad News : कोयलांचल झरिया में इन दिनों साइबर क्राइम की घटनाओं में वृद्धि हुई है. इसके मद्देनजर प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को डिगवाडीह 12 नंबर स्थित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उसमें विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया. साइबर क्राइम से बचने के उपायों की जानकारी दी गयी. मुख्य अतिथि सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम, विशिष्ट अतिथि जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा व स्कूल की प्राचार्या डॉ रूना दुबे थीं. मौके पर सभी शिक्षक व विद्यार्थी शामिल थे. मौके पर सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम ने कहा कि एटीएम कार्ड के पिन से भी लोग साइबर ठगी के शिकार हो रह हैं. उन्होंने ऑनलाइन गेम से बच्चों को दूर रहने की सलाह दी. कहा कि 18 वर्ष के कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं रहना चाहिए. कहा कि यूजर अपनी आइडी को लॉक नहीं करते हैं, जिससे आपकी प्रोफाइल को लोग देखते हैं और हैक कर लेते हैं. फिर उसका गलत इस्तेमाल कर लिया जाता है और रंगदारी की मांग की जाती है. कहा कि ऑनलाइन गेम के कारण बच्चे डिप्रेशन के शिकार हो रहे हैं. बच्चे आत्महत्या पर उतारू हो जाते हैं. कहा कि अनजान नंबर से फोन आये या लिंक भेजे तो क्लिक न करें. कहा कि बैंक द्वारा कभी भी फोन कर ओटीपी या फिर यूपीआइ आइडी की मांग नहीं करता है.

क्या कहते हैं जोड़ापोखर थाना प्रभारी

अनजान ऐप्स व फ्रॉड कॉल आने पर रिसीव ना करें. कई बार तो ये फर्जी तरीके से अश्लील वीडियो के जरिेये ब्लैकमेलिंग की जाती है. कई ऐप्स ऐसे हैं, जिससे आपके फोन से बैंकिंग की सूचना प्राप्त कर आपके खाते से पैसे निकाल लेंगे. बच्चों को सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल लॉक व पहचान छिपाकर यूज करना चाहिए. यदि फ्रॉड का शिकार होते हैं, तो तुरंत एनसीआरपी पोर्टल पर इसकी शिकायत करें. बैंक से फर्जी फोन आने पर तुरंत अपने अभिभावक को बताएं. अपने बैंक शाखा प्रबंधक से संपर्क करके जानकारी लें.

राजेश प्रकाश सिन्हा,

बोलीं प्रिंसिपल

डॉ रूना दुबे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version