आमाघाटा, गोधर में विवाद के बाद अब जामाडोबा में बनेगा सीएंडडी प्लांट

सीएंडडी प्लांट का काम कर रही एचआर स्क्वायर कंपनी ने कहा : नगर निगम ने पहले जिन दो जगहों काम कराया है, उसका भुगतान करे और जमीन का पेपर उपलब्ध कराये, तभी होगा काम

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 1:56 AM
an image

सीएंडडी (कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलेशन ) प्लांट का काम अधर में लटक गया है. आमाघाटा व गोधर में जमीन विवाद के बाद अब जामाडोबा में प्लांट के लिए जमीन चिन्हित की गयी है. हालांकि जो कंपनी सीएंडडी प्लांट बना रही है, उसके दोनों जगहों पर कंस्ट्रक्शन में 56 लाख खर्च हो चुके हैं. दो करोड़ की मशीन भी आ चुकी है. जमीन विवाद के कारण आगे का काम नहीं हो रहा है. सीएंडडी प्लांट का काम कर रही कंपनी एच आर स्क्वायर के पदाधिकारी विजय रामा राजू ने कहा कि धनबाद नगर निगम में काम करना मुश्किल हो गया है. जमीन का पेपर क्लियर नहीं होने के कारण दो जगहों पर काम हुआ और विवाद के बाद काम बंद हो गया. कंस्ट्रक्शन में लगभग 56 लाख रुपये खर्च हो गये. दो करोड़ की मशीन भी छह माह पहले आ चुकी है. मशीन की रखवाली के लिए 12 हजार रुपये मासिक गार्ड को भुगतान करना पड़ रहा है. पहले जो राशि खर्च हुई है, निगम उसका भुगतान करें. जामाडोबा में जहां जमीन चिह्नित की गयी है, उसका पेपर उपलब्ध कराये. पॉल्यूशन बोर्ड से एनओसी लेने के बाद सीएंडडी प्लांट का काम शुरू किया जायेगा. नगर निगम को राशि के भुगतान के लिए 10-15 बार मेल पर री-माइंडर किया गया, लेकिन अब तक एक भी मेल का जवाब नहीं मिला. राज्य के प्रिंसिपल सेक्रेटरी से भी बात की लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. लगभग तीन करोड़ रुपया नगर निगम में फंस गया है. इधर, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने कहा कि आमाघाटा में रैयरी व गोधर में बीसीसीएल की जमीन के कारण बीच में ही काम रोकना पड़ा. जामाडोबा में जमीन चिन्हित किया गया है. कंपनी का अब तक जो खर्च हुआ है, उसको एडजस्ट कर लिया जायेगा. कंपनी को काम शुरू करने को कहा गया है.

7.5 करोड़ की लागत से बनना है सीएंडडी प्लांट :

बायो मेडिकल वेस्ट के साथ बनेगा सीएंडडी प्लांट :

बॉयोमेडिकल वेस्ट प्लांट के साथ सीएंडडी प्लांट लगाया जायेगा. इसके लिए 7.5 करोड़ रुपये स्वीकृत है.

फ्लाई एश व पेबर ब्लॉक की मार्केटिंग करेगा नगर निगम :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version