Dhanbad News : अब डीवीसी निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने में पूरी तरह से हो जायेगा सक्षम

Dhanbad News : अब डीवीसी निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने में पूरी तरह से हो जायेगा सक्षम

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 2, 2025 5:13 PM
an image

Dhanbad News : डीवीसी द्वारा मैथन हाइडल से पंचेत हाइडल तक 132 केवी के एचटीएलएस कंडक्टर व इंसुलेटर बदलने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार लगभग 50-55 वर्ष के बाद बड़े पैमाने पर तार व इंसुलेटर बदला जा रहा है. यह काम पूरा हो जाने के बाद तार कट कर गिरने की घटना लगभग समाप्त हो जायेगी. और उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली मिल सकेगी. डीवीसी कुमारधुबी ग्रिड के इंचार्ज पार्थ सारथी दास की देखरेख में यह कार्य चल रहा है और हिमाचल प्रदेश की कंपनी स्टार लाइट द्वारा किया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार तार व इंसुलेटर बदलने के प्रस्ताव तत्कालीन चेयरमैन आरएन सिंह के समय में ही आया था, लेकिन प्रक्रिया पूरी होने में समय लगा और वर्तमान चेयरमैन एस सुरेश कुमार व अन्य वरीय अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए काम को पूरा करवाने में रुचि दिखायी. कुमारधुबी ग्रिड के इंचार्ज पार्थ सारथी दास ने बताया कि युद्धस्तर पर काम करवाया जा रहा है. तेज धूप, काम के दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बिजली की थोड़ी बहुत समस्या आ रही है, लेकिन कार्य पूरा होने के बाद डीवीसी निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने में पूरी तरह से सक्षम हो जायेगा

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version