12 मई को धनबाद में बीएड प्रवेश परीक्षा है. इस वजह से बैंकमोड़ फ्लाइओवर की मरम्मत की तिथि को 10 मई से बढ़ाकर 13 मई कर दिया गया है. लिहाजा अब 13 मई से बैंकमोड़ फ्लाइओवर पर वन वे ट्रैफिक व्यवस्था शुरू होगी. पहले चरण में ब्रिज के बायें ज्वाइंट के लेयर को हटाया जायेगा. इसके बाद सस्पेंशन ज्वाइंट लगाया जायेगा व कंक्रीट वर्क होगा. इसके बाद दायें ज्वाइंट पर काम किया जायेगा. इस दौरान वन वे ट्रैफिक व्यवस्था रहेगी. शुक्रवार को ट्रैफिक डीएसपी, सार्जेंट मेजर सहित आरसीडी की पूरी टीम सड़क पर उतरी. वन वे रूट को लेकर वैकल्पिक मार्ग का अवलोकन किया. रणधीर वर्मा चौक से बरमसिया होते हुए जोड़ापाटक तक टीम गयी. कहां-कहां फ्लैक्स या होर्डिंग लगाना है. इसका स्थल देखा गया. 13 मई से फ्लाइओवर का काम शुरू होगा. संभवत : 20 से 25 दिनों तक काम होगा. इसके बाद सेकेंड फेज का काम शुरू किया जायेगा. सेकेंड फेज में ब्रिज के 182 बेयरिंग को बदला जायेगा, इस दौरान जलापूर्ति पाइप लाइन पर भी होगा. सेकेंड फेज में फ्लाइओवर को उठाया जायेगा. संभवत: ट्रैफिक पूरी बंद की जा सकती है. उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बताया कि बीएड व एमएड परीक्षा को लेकर फ्लाइओवर के मरम्मत कार्य शुरू करने की तिथि में परिवर्तन कर 13 मई की तिथि निर्धारित की गयी है. मरम्मत के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. 13 मई से श्रमिक चौक से बैंकमोड़ की ओर जाने के क्रम में फ्लाइओवर के बायें भाग का मरम्मत की जानी है. इस कारण से बैंक मोड़ फ्लाइओवर का बायां लेन अगले आदेश तक बंद रहेगा.
संबंधित खबर
और खबरें