NRHM Scam: धनबाद में ईडी के छापे, प्रमोद सिंह के ठिकानों से दस्तावेज व महंगी गाड़ियां जब्त

NRHM Scam: प्रवर्तन निदेशालय ने धनबाद में प्रमोद सिंह के कई ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान प्रमोद सिंह के ठिकानों से कई दस्तावेज व महंगी गाड़ियां जब्त की गईं.

By Mithilesh Jha | July 5, 2024 8:33 AM
feature

NRHM Scam: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने धनबाद में नेशनल रूरल हेल्थ मिशन (एनआरएचएम) घोटाले से जुड़े पांच लोगों प्रमोद सिंह, अंजीव सिंह, अरुण सिंह, अश्विनी कुमार शर्मा और दिव्य प्रकाश के ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान चल अचल संपत्ति और कोयले के कारोबार से जुड़े दस्तावेज जब्त किये गये हैं.

प्रमोद के घर पर खड़ी 3 महंगी गाड़ियां ईडी ने की जब्त

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रमोद के घर पर खड़ी तीन महंगी गाड़ियां जब्त कर ली है. छापेमारी के दौरान प्रमोद ने अपने तीन मोबाइल फोन बाहर फेंक दिये. ईडी ने गुरुवार की सुबह करीब सात बजे चारों अभियुक्तों के ठिकानों पर छापा मारा. जानकारी के अनुसार, प्रमोद कुमार सिंह एनआरएचएम में धनबाद जिले के झरिया और जोड़ा पोखर का ब्लॉक अकाउंट मैनेजर था. वर्ष 2008 में संविदा के आधार पर नियुक्त प्रमोद को 17 हजार रुपये मानदेय मिलता था.

  • वर्ष 2008 में संविदा के आधार पर नियुक्त प्रमोद को 17 हजार रुपये मानदेय मिलता था
  • उसने धोखाधड़ी कर अपने रिश्तेदारों के बैंक खाते में एनआरएचएम का पैसा ट्रांसफर किया
  • छापेमारी के दौरान प्रमोद ने अपने तीन मोबाइल फोन बाहर फेंक दिये

एनआरएचएम में प्रमोद सिंह को मिली थी ये जिम्मेदारी

उसे एनआरएचएम की राशि खर्च करने और कैश बुक लिखने की जिम्मेवारी दी गयी थी. इसी दौरान उसने सरकारी राशि का गबन किया. जांच में पाया गया कि उसने धोखाधड़ी कर अपने रिश्तेदारों और करीबी लोगों के बैंक खाते में एनआरएचएम का पैसा ट्रांसफर किया. इसके बाद उन लोगों से पैसा वापस ले लिया. उसने घोटाले की रकम से अचल संपत्ति अर्जित करने के अलावा अपने करीबी के नाम पर एक गाड़ी खरीदी और खुद इस्तेमाल करता रहा.

2016 और 2019 में दर्ज हुई थी अलग-अलग प्राथमिकी

बाद में उसने इस गाड़ी को अपनी पत्नी प्रिया सिंह के नाम पर ट्रांसफर करा लिया. एनआरएचएम में हुए इस घोटाले के संबंध में रांची और धनबाद में सीबीआई ने वर्ष 2016 और 2019 में अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की थी. ईडी ने इन दोनों प्राथमिकी के आधार पर इसीआइआर दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू की थी.

इनके ठिकानों पर पड़े छापे

  • प्रमोद सिंह, सहयोगी नगर,सेक्टर 3, सरायढेला, धनबाद
  • अंजीव सिंह,, भूली बी ब्लॉक
  • अरुण सिंह, नावाडीह, मनोरमा मेट्रोज अपार्टमेंट
  • अश्विनी कुमार शर्मा, क्वार्टर नंबर-4, कालीनगर, सोनारडीह
  • दिव्य प्रकाश, क्वार्टर नंबर 83, भूली नगर,सेक्टर-1,शिव मंदिर के पास, धनबाद

Also Read

ED Raid: रांची में दूसरे दिन ईडी की रेड, ठेकेदार राजीव कुमार सिंह के ठिकाने से मिले डेढ़ करोड़ कैश

जमीन घोटाला मामले में बड़गाईं अंचल में ईडी की छापेमारी, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version