Dhanbad News: ओबी लोडेड स्कानिया डंपर छलछलिया धौड़ा मुख्य मार्ग के समीप शनिवार को पलट गया. बताया जाता है कि वाहन बिना नंबर प्लेट के लोदना क्षेत्र की कुजामा कोलियरी की आउटसोर्सिंग परियोजना से ओबी लोडकर निकला था. घटना में चालक कारु यादव केबिन में फंसने से घायल हो गया. आसपास के लोग जुट गये और भारी वाहनों पर रोक लगाने व पानी छिड़काव को लेकर लोगों ने हंगामा किया.
संबंधित खबर
और खबरें