Dhanbad News: डॉक्टर्स क्वार्टर पर कब्जा मामले में पुलिस कर्मियों को नोटिस
सेंट्रल अस्पताल के चिकित्सकों के लिए बने क्वार्टरों में पुलिस कर्मियों द्वारा अवैध कब्जा करने के मामले में बीसीसीएल के भू-संपदा न्यायालय ने 14 जुलाई तक 12 पुलिस कर्मियों को पक्ष रखने का निर्देश दिया है.
By ASHOK KUMAR | June 21, 2025 1:31 AM
धनबाद.
सेंट्रल अस्पताल के चिकित्सकों के लिए बने क्वार्टरों में पुलिस कर्मियों द्वारा अवैध कब्जा करने के मामले में बीसीसीएल के भू-संपदा न्यायालय ने नोटिस जारी किया है. न्यायालय की ओर से चिकित्सक क्वार्टरों में कब्जा कर रहने के मामले में 12 पुलिस कर्मियों को नोटिस जारी कर 14 जुलाई तक अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है. सेंट्रल अस्पताल प्रबंधन ने चिकित्सक क्वार्टर पर अवैध कब्जा के मामले में पूर्व में अधिनियम 1971 के तहत पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है. अब बीसीसीएल के भू-संपदा न्यायालय द्वारा कई बार पुलिस कर्मियों को नोटिस जारी किया गया, लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए. भू-संपदा न्यायालय ने अखबार में नोटिस जारी कर 14 जुलाई तक पुलिसकर्मियों को अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है. ऐसा नहीं करने पर न्यायालय ने एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी दी है.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .