Dhanbad News: मुहर्रम को लेकर अधिकारियों ने किया विभिन्न क्षेत्रों का दौरा
मुहर्रम को लेकर डीसी आदित्य रंजन व एसएसपी प्रभात कुमार ने रविवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान लोगों से शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की.
By ASHOK KUMAR | July 7, 2025 2:09 AM
धनबाद.
मुहर्रम को लेकर डीसी आदित्य रंजन व एसएसपी प्रभात कुमार ने रविवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान लोगों से शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की. सबसे पहले डीसी व एसएसपी बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित करबला पहुंचे. यहां धनबाद करबला वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों से मिलकर व्यवस्था का जायजा लिया. इसके बाद सभी पांडरपाला और भूली पहुंचे. भूली से बिनोद बिहारी चौक, शक्ति महतो चौक, तेतुलमारी, जोगता, अंगारपथरा होते हुए कतरास गये. पदाधिकारियों ने दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये. इसके बाद सभी पदाधिकारी छाताबाद, लोयाबाद, पुटकी, केंदुआडीह होते हुए झरिया पहुंचे. झरिया से इंदिरा चौक, हनुमान गढ़ी, भागा, फुसबंगला, जियलगोरा, पाथरडीह, लोदना मोड़, जोरापोखर, सुदामडीह, चासनाला, सिंदरी, बलियापुर, कलियासोल, कालूबथान, पंचेत, चिरकुंडा, गलफरबाड़ी, मुगमा, मैथन, निरसा बाजार, गोविंदपुर, सरायढेला स्टील गेट होते हुए धनबाद पहुंचे.
शांति व्यवस्था को लेकर है मुकम्मल तैयारी
एसएसपी ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जिले में सभी जगह पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी मौजूद हैं. पुलिस प्रशासन ने शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार संपन्न कराने के लिए मुकम्मल तैयारी की है. सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है. मौके पर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, प्रभारी एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम, एसडीपीओ सिंदरी आशुतोष सत्यम, एसडीपीओ निरसा रजत मणिक बाखला, एसडीपीओ बाघमारा पुरुषोत्तम कुमार सिंह के अलावा सीओ, बीडीओ व थाना प्रभारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .