Dhanbad News : ओम दिनकर सेवा ट्रस्ट ने सफल विद्यार्थियों को किया सम्मानित

10वीं, 12वीं, आइआइटी, नीट, जेआरएफ व गेट में सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया.

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 14, 2025 1:05 AM
an image

ओम दिनकर सेवा ट्रस्ट की ओर से एलसी रोड स्थित उत्सव विवाह मंडप में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता सीसीएल के पूर्व महाप्रबंधक आइडी पांडेय ने की. मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ शैलेन्द्र कुमार व विशिष्ट अतिथि के रूप में आइआइटी-आइएसएम के उपनिदेशक डॉ धीरज कुमार, बीसीसीएल कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, डॉ रमेश शर्मा व बीसीसीएल के महाप्रबंधक रंजन कुमार थे. मौके पर जिले भर से आये 10वीं, 12वीं, आइआइटी, नीट, जेआरएफ व गेट में सफल छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को अतिथियों ने सम्मानित किया. स्वागत भाषण सत्येंद्र कुमार, संचालन नरेश राय और धन्यवाद ज्ञापन रामप्रवेश शर्मा ने किया. सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में आइआइटी में चयनित अभिनव कुमार, अदिति, आदित्य भारद्वाज व प्रज्ञा भारद्वाज सहित अन्य शामिल थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रस्ट के सचिव संतोष कुमार व संयोजक रणधीर मिश्रा ने योगदान दिया. मौके पर सत्येंद्र कुमार, ज्ञानेश्वर कुमार, गोपाल जी, सुधीर कुमार राय, उपेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह योगी, कुमार गौरव, विनोद कुमार, अरविंद कुमार शर्मा, ओम प्रकाश कुमार, मुकेश राय, दीपक सिंह चौधरी, एसके चौधरी, विनय कुमार सिंह, उमाशंकर सिंह, बबलू तिवारी, अजय कुमार, नवीन कुमार, संतोष ईश्वर, निरंजन कुमार, मनोज शर्मा, गौरी शंकर पांडेय, एसके राय, गणेश शर्मा, अखिलेश सिंह, ऊषा सिंह, शोभा सिंह, इंदु शर्मा, रीना, बबीता शर्मा आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version