Dhanbad News: अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में बाबा का जलाभिषेक
सावन की अंतिम सोमवारी पर कोयलांचल के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान शिवालयों में ओम नम: शिवाय, हर हर महादेव आदि जयकारे गूंजते रहे.
By ASHOK KUMAR | August 5, 2025 2:08 AM
धनबाद.
सावन की अंतिम सोमवारी पर कोयलांचल के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान शिवालयों में ओम नम: शिवाय, हर हर महादेव आदि जयकारे गूंजते रहे. सोमवारी को लेकर शिवालयों के पट सुबह पांच बजे ही खोल दिये गये थे. इस अवसर पर महादेव की पूजा-अर्चना कर भक्तों ने सुख-समृद्धि का आशीष मांगा. कहीं जलाभिषेक, कहीं रूद्राभिषेक तो कहीं भस्म से भोलेनाथ का शृंगार किया. सुहागिनों ने सदा सुहागन रहने व कुंवारी कन्याओं ने अच्छा वर पाने के लिए उपवास रखा. श्रद्धालुओं ने भांग, धतुरा, अकवन के फूल, बेलपत्र अर्पित कर सुख शांति के लिए प्रार्थना की गयी. शाम को मंदिरों में महिला कीर्तन मंडली ने भजन कीर्तन किया.
खड़ेश्वरी मंदिर :
बूढ़ा शिव मंदिर :
बूढ़ा शिव मंदिर डीजीएमएस में श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. श्रीश्री 1008 कल्याणेश्वर महादेव मंदिर सीएमपीएफ के अलावा त्रिमूर्ति मंदिर चीरागोड़ा, विकास नगर शिव मंदिर, शिव शक्ति मंदिर माडा कॉलोनी, पॉलीटेक्निक रोड शिव मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया.
शक्ति मंदिर में शिव शक्ति जागरण का आयोजन
सावन की अंतिम सोमवारी पर शक्ति मंदिर जोड़ाफाटक में शिव शक्ति जागरण का आयोजन श्रीश्री भगवती जागरण कमेटी की ओर से किया गया. शक्ति मंदिर हॉल में आयोजित जागरण की शुरुआत भजन गायक मनोज सेन ने गणेश वंदना कर की. उसके बाद माता की ज्योत माता रानी के दरबार से भक्तों एवं मंदिर के सदस्यों द्वारा जागरण में लायी गयी. जयकारे के लगाते हुए हाथ उठाकर सभी ने ज्योति का स्वागत किया. भजन गायक गौरव अरोड़ा ने लंगर वीर की वंदना आजा पवन कुमार हमारे जगराते में… गाकर लंगर वीर को जागरण में बिराजने की विनती की. इसके बाद शिव डमरूवाले तेरा दरबार निराला है.., प्रेम भाव से मां तूझे मनाएंगे… आदि भजनों को भक्तों को झुमाया. मां तारा रानी की संगीतमय कथा मनोज सेन ने सुनायी. जागरण में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. मौके पर कमेटी के पदाधिकारी, सेवादार एवं भक्तगण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .