DHANBAD NEWS: वरीय मंडल विद्युत अभियंता (टीआरडी) हरिशंकर प्रसाद ने बुधवार को गोमो से चौधरीबांध तक ओवरहेड तार का निरीक्षण किया. कर्मचारियों ने महज ढाई घंटे में डेढ़ किमी तार बदला. गोमो रेलवे स्टेशन परिसर तथा अप यार्ड में डिपो इंचार्ज के साथ निरीक्षण किया. उन्होंने निरीक्षण के उपरांत गोमो तथा चंद्रपुरा के सीनियर सेक्शन इंजीनियर राज कुमार मंडल तथा शंभु कुमार को प्रत्येक सेक्शन का समय-समय पर पेट्रोलिंग कराने का निर्देश दिया. पेट्रोलिंग के दौरान मिली खराबी को प्राथमिकता के तौर पर दूर करने की हिदायत दी, ताकि ब्रेकडाउन के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित न हो. टावर वैगन के कर्मचारियों ने चौधरीबांध में डाउन लाइन पर डेढ़ किमी ओवरहेड तार युद्धस्तर पर महज ढाई घंटे में बदल दिया. उक्त कार्य में चंद्रपुरा, गोमो, हजारीबाग रोड तथा गझंडी के टावर वैगन कर्मचारी लगे थे. उससे वरीय मंडल विद्युत अभियंता (टीआरडी) हरिशंकर प्रसाद काफी प्रभावित हुए.
संबंधित खबर
और खबरें