धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर सात पर गुरुवार की रात लावारिस अवस्था में डेढ़ माह की मासूम मिली है. बच्ची के बदन पर कपड़ा तक नहीं था. यात्रियों की नजर उसपर पड़ी, तो इसकी सूचना आरपीएफ व जीआरपी को दी गयी. इसी बीच नशे की हालत में एक महिला भी पहुंच गयी और बच्ची पर दावेदारी करने लगी. जीआरपी ने कड़ाई से उससे पूछताछ की, तो वह बार बार बयान बदलने लगी. बाद में जीआरपी ने सीडब्ल्यूसी के माध्यम से बच्ची को एसएनएमएमसीएच भेजा. वहीं उक्त महिला को हिरासत में ले लिया है. जीआरपी मामले की जांच में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें