आरपीएफ सीआइबी ने गुरुवार की रात पारसनाथ स्टेशन के निकट से कतरास के शिव मुहल्ला पेजरी निवासी आदित्य कुमार कसेरा को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी का मोबाइल बरामद हुआ. उसकी निशानदेही पर चोरी का सोने का लॉकेट भी बरामद हुआ. उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए आरपीएफ छापामारी कर रही है. उसने बताया कि गुरुवार को तेतुलमारी स्टेशन से गंगा दामोदर एक्सप्रेस पर चोरी करने के लिए चढ़ा था. आरपीएफ के अनुसार सात जुलाई को डाउन गंगा सतलुज एक्सप्रेस में पारसनाथ में बोकारो जिला के भेंडरा में रहने वाले अवधेश राम की पत्नी रेखा देवी के गले से सोने का लॉकेट अपराधियों ने छीना था. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज में घटना में संलिप्त तीन संदिग्ध दिखे थे. इसे लेकर अलग अलग स्टेशनों पर जांच शुरू हुई. नौ जुलाई को पारसनाथ स्टेशन पर तीन युवक दिखे, जब आरपीएफ पकड़ने गयी, तो दो फरार हो गये. आदित्य पकड़ा गया.
संबंधित खबर
और खबरें