Dhanbad News : ग्रामीणों ने मवेशी चोरी करते एक को पकड़ा, दो भागे
पुलिस ने कुरमीडीह कब्रिस्तान से मवेशी बरामद कर लिया है
By NARENDRA KUMAR SINGH | April 26, 2025 1:49 AM
बरवाअड्डा.
बरवाअड्डा क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर ग्रामीणों ने चार पहिया वाहन (जेएच 10 बीक्यू 7258) से मवेशी चोरी करते एक को पकड़ा. उसे बरवाअड्डा पुलिस के हवाले कर दिया गया है. चार पहिया में आरोपी के साथ मौजूद दो अन्य लोग भागने में सफल रहे. पकड़े गये आरोपी की पहचान पांडरपाला शमशेर नगर ईदगाह मोहल्ला निवासी शेरू साह के रूप में हुई है. उसकी के निशानदेही पर पुलिस ने कुरमीडीह कब्रिस्तान से मवेशी बरामद कर लिया है. उक्त मवेशी कुरमीडीह निवासी किशुन महतो का है. किशुन ने बरवाअड्डा थाना में आवेदन देकर शेरू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने बताया कि शुक्रवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे वह अपना मवेशी खोज कर रहे थे. इस दौरान ग्रामीणों ने मवेशी चोरी करते चोरों को देख लिया और शोर मचाने लगे. आवाज सुनकर वह भी पहुंचे और देखा कि ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ा है. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि एक सफेद रंग का मवेशी को उसने अपने सहयोगी अमन कुरैशी और जीशान खान उर्फ गोरे के सहयोग से हीरक रोड स्थित कब्रिस्तान में रस्सी बांधकर रखा है. वे उसकी निशानदेही पर बताये जगह पर पहुंचे और देखा कि उनके मवेशी को बांध कर रखा गया था. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .