डीएवी कोयला नगर मतदान केंद्र पर हुआ था महज 19.91 फीसदी मतदान

धनबाद के रिहाइशी इलाकों में मतदान का रहा हाल बुरा

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2024 8:55 PM
an image

विशेष संवाददाता, धनबाद,

धनबाद संसदीय क्षेत्र के लिए 2019 में हुए चुनाव के दौरान रिहाइशी इलाकों में मतदान के प्रति मतदाताओं की उदासीन रवैया ने पूरे निर्वाचन आयोग का ध्यान खींचा है. धनबाद, झरिया विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों मतदान केंद्रों पर 50 फीसदी से भी कम मतदान हुआ. सबसे बुरी स्थिति डीएवी कोयला नगर में बने मतदान केंद्रों का रहा.

धनबाद में लो-टर्न आउट वाले बूथों की हालत :

झरिया विस में लो-टर्न आउट वाले मतदान केंद्र :

झरिया विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 221 मध्य विद्यालय नार्थ कुजामा में 20.18 प्रतिशत लोगों ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इसी विद्यालय के मतदान केंद्र संख्या 224 में 24.71 प्रतिशत, मतदान केंद्र संख्या आदर्श श्रमिक उच्च विद्यालय में 25.65, मतदान केंद्र संख्या 15 प्राथमिक स्कूल खास भगतडीह में 27.47 तथा मतदान केंद्र संख्या 222 मध्य विद्यालय नार्थ कुजामा में 28.57 प्रतिशत मतदातओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

लो-टर्न आउट वाले बूथों पर रहेगा जोर :

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version