Dhanbad News : डोमगढ़ के आवासों का निरीक्षण कर रही केटीएमपीएल की टीम का विरोध

Dhanbad News : डोमगढ़ के आवासों का निरीक्षण कर रही केटीएमपीएल की टीम का विरोध

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 26, 2025 1:26 AM
an image

Dhanbad News : डोमगढ स्थित आवासों का निरीक्षण कर रही सेल की आउटसोर्सिंग कंपनी केटीएमपीएल की टीम का डोमगढ बचाओ मोर्चा ने बुधवार को विरोध किया. केटीएमपीएल के अधिकारी बीके शर्मा ने बताया कि एफसीआइ प्रबंधन और सेल प्रबंधन के बीच डोमगढ क्षेत्र में 304 एकड जमीन के हस्तांतरण के लिए एमओयू हुआ है. एफसीआइ प्रबंधन ने सेल को 304 एकड जमीन हस्तांतरण से पहले अवैध कब्जे से मुक्त कराने की औपचारिक प्रक्रिया पूरी कर ली है. बुधवार को कंपनी की टीम का लोगों ने विरोध किया. एफसीआइ प्रबंधन द्वारा सेल प्रबंधन को हस्तांतरित चिन्हित जमीन का निरीक्षण के निमित्त केटीएमपीएल की टीम डोमगढ गयी थी. डोमगढ बचाओ मोर्चा ने केटीएमपीएल के निरीक्षण टीम का विरोध किया. मोर्चा अध्यक्ष धीरज सिंह ने बताया कि फिलहाल डोमगढ क्षेत्र में जमीन का हस्तांतरण को लेकर विवाद है. इस संबंध में एफसीआइ, सेल प्रबंधन और डोमगढ बचाओ मोर्चा के बीच निर्णय नहीं होता है तब तक एफसीआइ की जमीन का सेल को हस्तांतरण का मामला विवाद में रहेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version