Dhanbad News: एफसीआइ के आवासों में रह रहे 150 कोलकर्मियों को बेदखल करने का आदेश पारित

Dhanbad News: एफीआइ पीपी कोर्ट ने पारित किया है बेदखली का आदेश

By OM PRAKASH RAWANI | May 30, 2025 10:00 PM
feature

Dhanbad News: एफसीआइएल पीपी कोर्ट ने शुक्रवार को सिंदरी में एफसीआइ के आवासों में अवैध रूप से रह रहे 150 बीसीसीएलकर्मियों को बेदखल करने का आदेश पारित किया है. इससे पूर्व कोर्ट ने तीसरे दिन न्यायालय में सुनवाई के दौरान हाजिर होने का नोटिस तामिल कराया था. एफसीआइ के वित्तीय और प्रशासनिक सलाहकार देबदास अधिकारी ने बताया कि नोटिस के बाद भी बीसीसीएलकर्मी न्यायालय में हाजिर नहीं हुए. न्यायालय ने नोटिस धारक सभी बीसीसीएल कर्मियों के खिलाफ बेदखली का आदेश पारित कर दिया. उन्होंने बताया कि बीसीसीएल प्रबंधन ने 1994 में एफसीआइ प्रबंधन से विभिन्न श्रेणी के 1000 आवासों को लीज पर लेकर अपने कर्मियों को आवंटित किया था. प्रबंधन ने जून 2009 तक इन आवासों का किराया एफसीआइ को भुगतान किया था. जुलाई 2009 से सभी आवासों का लीज रद्द कर किराया का भुगतान बंद कर दिया. तभी से बीसीसीएलकर्मी एफसीआइ के आवासों में अवैध रूप से रह रहे थे. इनमें से अधिकतर बीसीसीएल कर्मी एफसीआइ से अपने आवासों को लीज पर आवंटित कराना चाहते हैं, लेकिन गैर एफसीआई कर्मियों को आवास आवंंटन का कोई प्रावधान नहीं है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version