Dhanbad News : अनुशासन, सकारात्मक सोच और टीमवर्क सफलता की कुंजी

आइआइटी आइएसएम के ओरिएंटेशन कार्यक्रम में बोले प्रो प्रेम व्रत

By NARENDRA KUMAR SINGH | August 4, 2025 1:02 AM
an image

आइआइटी (आइएसएम) धनबाद के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन प्रो प्रेम व्रत ने रविवार को नये विद्यार्थियों के लिए आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम में प्रेरणादायक व्याख्यान दिया. पेनमैन ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में प्रो व्रत ने छात्रों को सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने, अनुशासित रहने और टीम भावना के साथ कार्य करने की सलाह दी. कहा कि आप में से अधिकांश अपने-अपने स्कूल या कॉलेज के टॉपर रहे होंगे, लेकिन यहां आप टॉपर्स के समूह का हिस्सा हैं. ऐसे में यह संभव है कि आप हमेशा शीर्ष पर न रहें, लेकिन इससे हताश होने की जरूरत नहीं है. असफलता को अनुभव के रूप में लें और निरंतर मेहनत करते रहें. प्रो व्रत ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए सबसे जरूरी है समय की पाबंदी, कार्य के प्रति समर्पण और सकारात्मक सोच. एक अच्छा इंजीनियर या वैज्ञानिक बनने से पहले एक अच्छा इंसान बनना जरूरी है. कार्यक्रम की शुरुआत में डीन, कॉरपोरेट कम्युनिकेशन प्रो रजनी सिंह ने प्रो. प्रेम व्रत का परिचय कराया. उपनिदेशक प्रो. धीरज कुमार और रजिस्ट्रार प्रमोद पांडेय ने उन्हें सम्मानित किया. कार्यक्रम का समापन प्रश्नोत्तर सत्र के साथ हुआ.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version