Dhanbad News: पुनरुत्थान की सुंदर भोर में हमारा यीशु जी उठा….
ईस्टर संडे पर धनबाद कोयलांचल में मसीही समुदाय ने खुशियां मनायी. इस अवसर पर संत अंथोनी चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया.
By ASHOK KUMAR | April 20, 2025 11:56 PM
धनबाद.
संत अंथोनी चर्च में रविवार को ईस्टर संडे (पास्का रविवार) को लेकर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इसमें काफी संख्या में मसीही भाई-बहन शामिल हुए. मान्यता है कि इसी दिन प्रभु यीशु मसीह अपनी क्रूस मृत्यु के तीसरे दिन जी उठे थे. यह ईसाई समुदाय के लिए शुभ दिन है.
अपनी गलतियों-पापों से ऊपर उठें, नया जीवन प्राप्त करें
पूर्वजों की कब्र पर कैंडल जला किया नमन
ईस्टर संडे की सुहानी भोर पर मसीही भाई-बहनों ने जोड़ाफाटक स्थित कब्रिस्तान में संत मैरी चर्च के मसीही भाई-बहनों ने कैंडल जलाकर अपने पूर्वजों को नमन किया. वहीं पुनरूत्थान की सुंदर भोर में सच में प्रभु जी उठा, हमारा यीशु जी उठा…. आदि गीत गाये. मौके पर सीएनआई चर्च के फादर अजीत होरो, जीएल चर्च के फादर बारला ने संबोधित किया. वहां कैंडल जलाने के बाद सभी संत मैरी चर्च पहुंचे. यहां मिस्सा प्रार्थना सभा की गयी. फादर होरो ने अपने संबोधन में कहा कि जिस तरह प्रभु यीशु ने बिना घबराये जीवन के हर दुख को झेलते हुए मृत्यु पर विजय पायी थी, उसी तरह मानव को दुख तकलीफ से नहीं घबराना चाहिए. सभा के बाद सभी ने एक दूसरे को ईस्टर की बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .