भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर स्थापित अटल मुहल्ला क्लीनिक का नाम हेमंत सोरेन सरकार द्वारा बदले जाने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया. शहर के कंबाइंड बिल्डिंग चौक से रणधीर वर्मा चौक तक आक्रोश मार्च निकाला गया. इसके अंत में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन कर सरकार के निर्णय का तीव्र विरोध किया. पूरे मार्च के दौरान भाजपा कार्यकर्ता ‘हेमंत सोरेन मुर्दाबाद’, ‘अटल जी का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान’, और ‘अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहें’ जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे. विरोध मार्च का नेतृत्व करते हुए तथा आयोजित सभा को संबोधित करते हुए धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि हेमंत सरकार का यह निर्णय राजनीतिक संकीर्णता और जन भावनाओं के प्रति असंवेदनशीलता का प्रतीक है. यह न सिर्फ अटल जी का अपमान है, बल्कि झारखंड की जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कदम है. हम सरकार से मांग करते हैं कि अटल मोहल्ला क्लीनिक का नाम पुनः बहाल किया जाये. उन्होंने कहा कि झारखंड को अलग राज्य का दर्जा देने वाले अटल जी जैसे महान नेता के नाम को मिटाने का प्रयास, महज मिशनरियों के वोट बैंक के लिए किया जा रहा एक षड्यंत्र है. इसे भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी. विरोध प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष बीरेंद्र हांसदा, जिला मंत्री नरेंद्र त्रिवेदी, मुकेश पांडेय, रीता प्रसाद, पंकज सिन्हा, पुरुषोत्तम रंजन, किशोर मंडल, राजाराम दत्ता, संजय कुशवाहा, सन्नी रवानी, निर्मल प्रधान, मौसम सिंह, जगबंधु मंडल, शंभु सिंह, उमेश सिंह, अरुण सिंह, मनोज सिंह भवानी, बेबी यादव, चनेश्वर यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें