Dhanbad News : हाई पावर कमेटी अनुशंसित वेतन की मांग को लेकर शनिवार को भाकपा माले व बीसीकेयू के बैनरतले केओसीपी में एनसी पैच थ्री आउटसोर्सिंग परियोजना का काम ठेका मजदूरों ने बंद करा दिया. काम ठप कराने से कोयला व ओबी का उत्पादन बाधित है. इससे कंपनी को नुकसान हो रहा है. श्रमिक नेताओं का कहना है कि जब तक एचपीसी अनुशंसित वेतन ठेका मजदूरों को नहीं दिया जायेगा, तब तक काम बंद रहेगा. बस्ताकोला क्षेत्र की केओसीपी परियोजना में सिंह नेचुरल रिसोर्सेस आउटसोर्सिंग कंपनी काम कर रही है. आंदोलन में माले के जिला सचिव बिंदा पासवान, राजेंद्र पासवान, सपन पासवान, कामता पासवान, राजेश बरुवा, शिव बालक पासवान, महेश चौहान, चादो चौहान, आकाश नोनिया, रामदास यादव, पांडव सिंह आदि शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें