Video: पहलगाम आतंकी हमले का धनबाद कनेक्शन! ATS की रेड, हथियार के साथ युवती समेत 4 अरेस्ट
Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ पूरा देश गुस्से में है. इस बीच झारखंड एटीएस ने शनिवार को धनबाद में छापेमारी कर एक युवती समेत चार को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इनमें धनबाद के गुलफाम हसन, आयान जावेद, शहजाद आलम और शबनम परवीन शामिल हैं. एटीएस रांची में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है.
By Guru Swarup Mishra | April 26, 2025 6:00 PM
Pahalgam Terror Attack: धनबाद-पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश है. इस बीच झारखंड एटीएस ने शनिवार को धनबाद में बड़ी कार्रवाई की है. छापामारी के क्रम में एटीएस ने एक युवती समेत चार को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इनमें धनबाद के गुलफाम हसन, आयान जावेद, शहजाद आलम और शबनम परवीन शामिल हैं. इनके पास से दो पिस्टल, 12 कारतूस, मोबाइल, लैपटॉप, प्रतिबंधित संगठनों से संबंधित दस्तावेज/पुस्तक बरामद किए गए हैं. एटीएस रांची में आपराधिक मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
अवैध आर्म्स का कारोबार और राष्ट्र विरोधी गतिविधियां
झारखंड एटीएस को गुप्त सूचना मिली थी कि HuT (HIZB UT-TAHRIR), AQIS (Al-Qaeda in Indian Subcontinent), ISIS एवं अन्य प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुड़े कुछ लोग झारखंड के अन्य युवकों को अपने नेटवर्क से जोड़कर सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों के जरिए उन्हें गुमराह कर रहे हैं. धार्मिक कट्टरता को बढ़ावा देते हुए राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं. इस सूचना की जांच करने के दौरान यह बात सामने आयी कि इन संगठनों से संबंधित व्यक्तियों द्वारा धनबाद जिले में अवैध आर्म्स का व्यापार एवं राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है.
एक युवती समेत चार अरेस्ट
झारखंड एटीएस ने इन सूचनाओं के आलोक में आज धनबाद जिले में संदिग्ध जगहों की तलाशी के लिए छापामारी को लेकर कई टीमों का गठन किया. छापामारी के क्रम में 21 वर्षीय गुलफाम हसन (पिता-फैयाज हुसैन, अलीनगर, थाना-बैंकमोड़, जिला-धनबाद), 21 वर्षीय आयान जावेद, (पिता-जावेद आलम, अमन सोसाइटी थाना-भूली ओपी, जिला-धनबाद), 20 वर्षीय शहजाद आलम, (पिता-मिनहाज आलम, अमन सोसाइटी गेट नं.-04 नियर भूली बाईपास ओपी, भूली थाना, बैंक मोड़ जिला-धनबाद) एवं 20 वर्षीया शबनम परवीन, (पति-आयान जावेद, शमशेर नगर गली नं-03, थाना-बैंकमोड़, ओपी-भूली, जिला-धनबाद) को गिरफ्तार किया गया है .
झारखंड एटीएस ने इनके पास से दो पिस्टल, 12 कारतूस, कई इलेक्ट्रोनिक्स डिवाइस जैसे-मोबाइल, लैपटॉप, भारी मात्रा में प्रतिबंधित संगठनों से संबंधित दस्तावेज/पुस्तक बरामद किए गए हैं. इस संबंध में एटीएस रांची में आपराधिक मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
प्रतिबंध के बाद देश का पहला केस
HuT (HIZB UT-TAHRIR) को कानून के खिलाफ क्रिया कलाप निवारण (UAPA) अधिनियम-1967 के तहत 10 अक्टूबर 2024 को भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित किया गया है. इस संगठन के प्रतिबंधित होने के बाद यह देश का पहला आपराधिक मामला है.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .