Dhanbad News : चिरकुंडा थाना क्षेत्र के डुमरीजोड़ गांव निवासी छोटू हेम्ब्रम ( 35) की तमिलनाडु में सोमवार को ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. छोटू हेंब्रम अपने चार साथियों के साथ एलेप्पी एक्सप्रेस से तमिलनाडु के कोयंबटूर काम करने जा रहा था. काटपाडी स्टेशन में उसकी सोमवार मौत हो गयी. बताया जाता है कि वह अन्य तीन साथी मंगल हांसदा, भवानी राय, आलोक सिंह के साथ काम करने के लिए धनबाद से शनिवार को एलेप्पी एक्सप्रेस में चढ़ा. लेकिन बीच रास्ते अरकोन्नम स्टेशन में पानी लेने के लिए उतरा, तो ट्रेन खुल गयी. उसके साथी आगे चले गये. वह दूसरी ट्रेन से जा रहा था कि काटपाडी स्टेशन में दुर्घटना का शिकार हो गया. जीआरपी ने उसके साथियों को सूचना दी. फिर मंगलवार को शव की शिनाख्त हुई. मृतक अविवाहित था. घर में सिर्फ मां हैं. एक भाई है, वह भी गुजरात में काम करते हैं. परिजन शव लेने के लिए निकल गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें