Dhanbad News: विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए पैनल निर्माण शुरू

सदर अस्पताल में अस्पताल प्रबंधन को इंडियन पब्लिक हेल्थ मानक के अनुरूप बेहतर बनाने की पहल शुरू हो गयी है. इसके लिए विशेषज्ञ व अति विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति होगी.

By ASHOK KUMAR | April 24, 2025 2:29 AM
feature

धनबाद.

सदर अस्पताल धनबाद में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सशक्त व व्यवस्थित बनाने के लिए झारखंड सरकार द्वारा महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. इसके तहत विभिन्न स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के तहत अधिकतम क्लेम की राशि प्राप्त कर अस्पताल प्रबंधन को इंडियन पब्लिक हेल्थ मानक के अनुरूप बेहतर बनाने की पहल की गयी है. इसके तहत सदर अस्पताल धनबाद में विशेषज्ञ व अति विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा कंसल्टेंट के रूप में उपलब्ध कराने के लिए रुचि की अभिव्यक्ति (इओआइ) आमंत्रित की गयी है. यह प्रक्रिया सतत (रोलिंग बेसिस) पर जारी रहेगी. इच्छुक व योग्य चिकित्सक कभी भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू हर माह की पहले रविवार को सदर अस्पताल में लिया लाएगा.

आवश्यकता के अनुसार ली जायेगी डॉक्टरों की सेवा

इसके तहत विशेषज्ञ व अति विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा कंसल्टेंट के रूप में लेने के लिए पैनल निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. चयनित चिकित्सकों से आवश्यकता अनुसार सेवाएं ली जाएंगी, जिसके लिए चयन समिति पैनल को अनुमोदित करेगी. कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, मेडिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, मेडिसिन, ईएनटी और एनेस्थेटिस्ट जैसे विभागों में विशेषज्ञ डॉक्टर होंगे. इनके लिए योग्यता एमबीबीएस, एमडी, एमएस व डीएनबी रखा गया है. वहीं अति विशेषज्ञ डॉक्टरों के लिए डीएम, एमसीएच व डीएनबी निर्धारित किया गया है. चिकित्सकों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version