dhanbad news जोगता की खाली जमीन से आग निकलने से मची अफरातफरी

dhanbad news जोगता की खाली जमीन से आग निकलने से मची अफरातफरी

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 1:46 AM
an image

11 नंबर हरिजन बस्ती का मामला, अचानक घरों का बढ़ा तापमान, गैस रिसाव से लोगों को हुई परेशानीप्रबंधन ने नहीं भरी दरार, नीचे कोयला रहने के कारण निकल रही हैं लपटें

पहले भी यहां हो चुकी है भू-धंसान

जोरदार आवाज के साथ घरों में भर गया धुआं, तो लोग जगे

बताया जाता है कि सुबह लगभग चार बजे उन ग्रामीणों की नींद जोरदार आवाज सुनकर खुल गयी. आवाज कहां से और कैसी आयी, यह किसी को समझ में नहीं आ रहा था. अभी लोग धमाके का पता लगाने के लिए उठ भी नहीं पाये थे कि घरों का तापमान अचानक से बढ़ गया. घरों में धुआं भर गया, उससे सभी अपनी-अपनी जान बचाने के लिए अंधेरे में ही बाहर की तरफ भागने लगे. इसी दौरान लोगों ने देखा कि बस्ती के समीप पड़ी खाली जमीन से आग की लपटें निकल रही हैं. जमीन पर दरार भी पड़ गयी थी. उससे आग के साथ जहरीली गैस भी निकल रही थी. सुबह होने पर कुछ लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन को दी और तत्काल इस समस्या से छुटकारा दिलाने की गुहार लगायी. इस मामले में राय जानने के लिए क्षेत्र के जीएम से संपर्क नहीं हो पाया. कनकनी कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी नारायण प्रसाद ने बताया कि पहले से वह जगह असुरक्षित घोषित किया जा चुका है. गोफ बना है, तो उसे भराई करा दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version