Dhanbad News : हिंसक वन्यजीव की मौजूदगी से दहशत में हैं ग्रामीण, कर रहे रतजगा
बसेरिया के लोगों ने वन विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
By NARENDRA KUMAR SINGH | June 9, 2025 12:29 AM
केंदुआडीह थाना क्षेत्र के बसेरिया एक नंबर इलाके में हिंसक वन्य जीव देखे जाने की आशंका में शनिवार की रात ग्रामीणों ने लाठी-डंडों के साथ रातभर जागकर पहरा दिया. डर का आलम यह है कि लोग अपने घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं व मवेशियों को भी जंगल की ओर चराने नहीं ले जा रहे हैं. ग्रामीणों के अनुसार, जानवर की आहट ओबी पहाड़ी और नजदीकी झाड़ियों में महसूस की गई है. इससे पशुपालकों को काफी परेशानी हो रही है.
ग्रामीणों ने जतायी नाराजगी :
स्थानीय निवासी गणेश दास ने बताया कि मुहल्ले के लगभग 40% घरों में शौचालय नहीं है, जिससे महिलाओं को जंगल या झाड़ियों की ओर जाना पड़ता है. ऐसे में हिंसक जानवर की मौजूदगी से उनकी परेशानी और बढ़ गयी है. उन्होंने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि शनिवार की रात कोई भी वन कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा. रविवार को वन विभाग का एक कर्मचारी थोड़ी देर के लिए बसेरिया पहुंचा, लेकिन वह बिना किसी उपकरण या तैयारी के आया था. वह यह कहकर लौट गया कि सामान लेकर दोबारा आयेगा, लेकिन दोबारा नहीं लौटा.
कोट
महावीर गोराई,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .