पूर्व मध्य रेल द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की गयी है. इस कड़ी में 2024-25 में पूर्व मध्य रेल 31575 करोड़ रुपये की प्रारंभिक आय के साथ भारतीय रेल में प्रथम स्थान पर रही. साथ ही यात्री यातायात से प्राप्त रेल राजस्व के क्षेत्र में भारतीय रेल में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 4602 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ, जो पिछले वित्त वर्ष 2023-24 के 4088 करोड़ रुपये की तुलना में 12.56 प्रतिशत अधिक है. इस प्रकार पूर्व मध्य रेल ने 12.56 प्रतिशत पैसेंजर रेवेन्यू ग्रोथ दर के साथ भारतीय रेल पर सर्वाधिक पैसेंजर रेवेन्यू ग्रोथ दर प्राप्त करने वाला प्रथम क्षेत्रीय रेल बनने का गौरव हासिल किया है. माल ढुलाई में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए पूर्व मध्य रेल ने 202.63 मिलियन टन माल ढुलाई कर भारतीय रेल के प्रथम चार क्षेत्रीय रेलों में शामिल होने का गौरव हासिल किया है. इसके साथ ही यात्री परिवहन के क्षेत्र में भी रिकॉर्ड कायम करते हुए 2024-25 के दौरान 24 करोड़ से अधिक यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया, जो पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 की तुलना में 14.68 प्रतिशत अधिक है. पूर्व मध्य रेल की इन उपलब्धियों पर महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि पूर्व मध्य रेल की इन उपलब्धियों के बाद रेलवे बोर्ड द्वारा यात्री सुविधा एवं संरक्षा से जुड़ी सुविधाओं में और वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है. संरक्षा में वृद्धि करते हुए वर्ष 2025 पूर्व मध्य रेल से खुलने व पहुंचने वाली 25 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन आईसीएफ रैक के बदले अत्याधुनिक तकनीक एवं यात्री सुविधा से युक्त एलएचबी रैक से करने का निर्णय लिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें