एसएनएमएमसीएच की इमरजेंसी में अब मरीजों को कंप्यूटराइज डॉक्टर पर्ची मिलेगी. इसके लिए इमरजेंसी में काउंटर बनाया गया है. योजना को लेकर एसएनएमएमसीएच प्रबंधन की ओर से कंप्यूटर, प्रिंटर समेत अन्य सामान भी उपलब्ध कराये गये हैं. बनाये गये काउंटर में बिजली कनेक्शन का कार्य भी मंगलवार को पूरा कर लिया गया. दो से तीन दिनों में इमरजेंसी पहुंचने वाले मरीजों को कंप्यूटराइज्ड डॉक्टर पर्ची दी जायेगी. इससे पूर्व मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. बता दें कि एसएनएमएमसीएच के विभिन्न विभागों में चिकित्सा व्यवस्था ऑनलाइन करने की तैयारी अस्पताल प्रबंधन की ओर से शुरू कर दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें