कोर्ट रोड स्थित सदर अस्पताल में अगले माह से मरीजों को एक्स-रे सेवा का लाभ मिलने लगेगा. सदर अस्पताल में एक्स-रे सेवा पूरी तरह नि:शुल्क होगी. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार एसएनएमएमसीएच के रेडियोलॉजी विभाग में प्रतिनियुक्त सदर अस्पताल के टेक्निशियन को वापस लाने के लिए सदर अस्पताल प्रबंधन ने एसएनएमएमसीएच को पत्र लिखा है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल में रेडियोलॉजी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण तीन टेक्नीशियनों को एसएनएमएमसीएच में प्रतिनियुक्त किया गया है. इनमें से एक को वापस भेजने को कहा गया है. एक टेक्नीशियन मिलने से अस्पताल में एक्स-रे सेवा शुरू करने का रास्ता साफ हो जायेगा. बाद में स्वास्थ्य मुख्यालय से टेक्नीशियन उपलब्ध कराने की मांग की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें