Dhanbad News : झरिया में दस घंटे बिजली गुल होने से लोग परेशान, जलापूर्ति भी बाधित

Dhanbad News : झरिया में दस घंटे बिजली गुल होने से लोग परेशान, जलापूर्ति भी बाधित

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 23, 2025 1:51 AM
feature

Dhanbad News : इन दिनों बिजली की आंख मिचौली से झरिया कोयलांचल के लोग त्रस्त हैं. गुरुवार को दस घंटे बिजली गुल रही. झरिया व आसपास के क्षेत्रों में ब्लैक आउट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. प्रति दिन 10 घंटे पर बिजली गुल हो जाती है. उमस भरी गर्मी में बिजली की आंख मिचौली व मच्छरों के प्रकोप से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. बिजली की बदहाली से नाराज झरिया शहर के व्यवसायियों की एक बैठक कपड़ा पट्टी में हुई. बैठक में खुदरा वस्त्र व्यवसायी संघ के अध्यक्ष उपेंद्र गुप्ता, श्रीकांत अंबष्ट, शिवचरण शर्मा, मधुसूदन अग्रवाल, पवन खरकिया सहित सभी सदस्यों ने विरोध जताया. बैठक की अध्यक्षता उपेंद्र गुप्ता ने की. झरिया विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता स्वरुप कुमार बक्शी का कहना है कि आंधी पानी आने से बिजली तार में तकनीकी गड़बड़ी हुई है. जिसे ठीक कराने में लगे हुए हैं. फिलहाल डीवीसी पुटकी से ब्रेकडाउन होने से बिजली संकट गहरा गयी है.

बिजली आपूर्ति बाधित से जलापूर्ति रही ठप:

झरिया व आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को जलापूर्ति बाधित रही. जिससे लोगों को कुआं, तालाब व अन्य स्थानों से पानी लाकर घरेलू काम काज किया गया. इस संबंध जामाडोबा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के कनीय अभियंता आशुतोष राणा का कहना है कि घंटों बिजली गुल होने से जलापूर्ति बाधित रही. बिजली बहाल होने पर जलापूर्ति सुचारू की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version