Dhanbad News : इन दिनों बिजली की आंख मिचौली से झरिया कोयलांचल के लोग त्रस्त हैं. गुरुवार को दस घंटे बिजली गुल रही. झरिया व आसपास के क्षेत्रों में ब्लैक आउट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. प्रति दिन 10 घंटे पर बिजली गुल हो जाती है. उमस भरी गर्मी में बिजली की आंख मिचौली व मच्छरों के प्रकोप से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. बिजली की बदहाली से नाराज झरिया शहर के व्यवसायियों की एक बैठक कपड़ा पट्टी में हुई. बैठक में खुदरा वस्त्र व्यवसायी संघ के अध्यक्ष उपेंद्र गुप्ता, श्रीकांत अंबष्ट, शिवचरण शर्मा, मधुसूदन अग्रवाल, पवन खरकिया सहित सभी सदस्यों ने विरोध जताया. बैठक की अध्यक्षता उपेंद्र गुप्ता ने की. झरिया विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता स्वरुप कुमार बक्शी का कहना है कि आंधी पानी आने से बिजली तार में तकनीकी गड़बड़ी हुई है. जिसे ठीक कराने में लगे हुए हैं. फिलहाल डीवीसी पुटकी से ब्रेकडाउन होने से बिजली संकट गहरा गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें