Dhanbad News : होरिलाडीह कोलियरी के एक नंबर चानक पर चढ़ कर लोहा काट रहे चोरों को स्थानीय लोगों ने बुधवार खदेड़ दिया. इस दौरान लोगों ने झरिया शमशेर नगर के एक युवक को पकड़ लिया, जबकि उसके अन्य साथी फरार हो गये. पकड़े गये युवक ने अपना नाम मो राहुल बताया, जबकि फरार साथियों का नाम धसकापट्टी झरिया के विक्की व डांगा बताया. इधर सूचना पाकर बोर्रागढ़ ओपी ने पहुंच कर राहुल को कब्जे में ले लिया. पुलिस लोहा चोरी का कांड अंकित कर राहुल से पूछताछ कर रही है. गुरुवार उसे जेल भेजा जायेगा. बताया जा रहा है कि बुधवार को दिन के दो बजे तीन युवक होरिलाडीह कोलियरी चानक के 50 फीट उपर चढ़कर लोहा काट रहे थे. इसकी भनक स्थानीय लोगों को लगी, तो लोग चोरों को पकड़ने के लिए होरिलाडीह पहुंचे. यह देख चोर चानक से कूद कर भागने लगे. उसी दौरान राहुल पकड़ा गया. हालांकि भागने के क्रम चोरों के तीन मोबाइल गिर गये, जिसे लोगों ने बरामद कर पुलिस को सौंप दिया. उसके साथ दो हथौड़ा व आरी ब्लेड भी पुलिस को सौंपा.
संबंधित खबर
और खबरें